भोपाल। आरकेडीएफ ग्रुप द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स लीग के विजेताओं को भारतीय टीम के प्रसिद्ध स्पिनर हरभजन सिंह ने आज यहां पुरस्तृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के संभावित भारतीय टीम संतुलित है। पर इसमें अगर उमेश यादव को और शामिल किया जाता है तो तेज गेंदबाजी में और मजबूती आएगी। वैसे भी इंग्लैंड के विकेट तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
हरभजन ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर खेल रही टीम से ही अधिकतर खिलाडी ही जायेगें। टी -20 मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार पर भज्जी बोले कभी कभी ऐसा होता है। लगातार जीत के बाद हार का भी कड़वा घूँट पीना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के दावेदारों में टीम इंडिया प्रमुख है। मुझे पूरा विश्वास है भारत यह विश्वकप जीतेगा।