वर्षा पहली बार सीनियर वर्ग में विजेता
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय सितारा खिलाड़ी व 21 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने अपनी ख्याती अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए इंदौरी जमीं पर सीनियर राष्ट्रीय स्नूकर वर्ग का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। यह राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर व सीनियर वर्ग में पंकज की 32वीं सफलता थी। वहीं महिला वर्ग में कर्नाटक की उभरती खिलाड़ी वर्षा संजीव पहली बार राष्ट्रीय विजेता बनी।
म.प्र. बिलियडर््स व स्नूकर एसो. की मेजबानी में यशवंत क्लब में खेली गई 86वीं राष्ट्रीय स्पर्धा में पंकज के समक्ष खिताबी मुकाबले में लगातार उलटफेर कर फाइनल में पहुंचने वाले पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत की चुनौती थी। पंकज ने प्रारंभ से ही इस मैच में अपनी पकड़ बना ली थी। जब उन्होंने ठोस पोटींग के साथ अपनी आक्रामकता एवं सुंदर सुरक्षात्मक रणनीति का मिश्रण करते हुए पहले तीन फ्रेम जल्द ही अपने पक्ष में कर लिया। चौथे फ्रेम में ऐसा लगा की लक्ष्मण वापसी करेंगे। परंतु रंगीन गेंदों के चरण में जब टेबल पर आखिरी 3 गेंदें शेष थी तो वे ब्लू गेंद पर चूक गए और पंकज ने ब्लू और पिंक पॉट करते हुए चौथा फ्रेम भी जीत लिया और अपनी बढ़त को और आगे 4-0 तक पहुंचा दिया। पांचवें फ्रेम में भी लक्ष्मण ने भरसक प्रयास किया, लेकिन पंकज के उच्च स्तरीय खेल और धैर्य ने लक्ष्मण को गलतियां करने पर मजबूर कर दिया। जिसका की पूर्ण रूप से फायदा उठाते हुए न केवल पांचवां फ्रेम बल्कि छठां फ्रेम भी आसानी से जीतते हुए पंकज ने इस मैच को पुरी तरह से एकतरफा बना दिया और यह मैच 70-36, 91-22, 66-06, 65-51, 77-49 एवं 59-18 से अपने नाम कर लिया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में आदित्य मेहता ने कमल चावला को 73-55, 21-71, 31-78, 98-00, 66-57 से हराया।
महिला स्नूकर वर्ग के फाइनल में रोचक संघर्ष देखने को मिला। कर्नाटक की वर्षा संजीव ने 7 फ्रेमों के मुकाबले में महाराष्ट्र की युवा खिलाड़ी अरन्ताक्स सांचिस को 4-2 से पराजित कर दिया। पहला फ्रेम वर्षा 60-41 से जीत गई थी, लेकिन इसके बाद दूसरे व तीसरे फ्रेम में अरन्ताक्स सांचिस ने 73-51, 56-34 से जीत कर मैच को रोचक बना दिया। वर्षा ने वापसी करते हुए अगले तीनों फ्रेम 70-42, 66-16, 64-37 से जीतकर खिताब के साथ पहली बार सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
स्पर्धा के पुरस्कार यशवंत क्लब के चेयरमैन परमजीत सिंह छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में वितरीत किए गए। अध्यक्षता एमरल्ड हाईस्ट्स स्कूल के संचालक मुक्तेश सिंह ने की। विशेष अतिथि के रूप में संतोष मिश्रा मौजूद थे। प्रभावी संचालन सुनील बजाज ने किया तथा आभार म.प्र. एसो. के अध्यक्ष भोलू मेहता ने माना। इस दौरान अतिथियों ने पुरुष व महिला वर्ग के स्नूकर विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों के साथ ही अन्य इवेंटों के भी सफल खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। लगभग 10 लाख रुपए की इनामी राशि वितरीत की गई।