भोपाल। प्रदेश के युवाओं को फिटनेस सेन्टर्स संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें जिम व्यवसाय में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित आडियो-वीजुअल हाॅल में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 48 युवाओं ने भागीदारी कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्कशाप के दूसरे दिन आज संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने प्रशिक्षार्थी युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि फिटनेस सेन्टर्स के क्षेत्र में अच्छी संभावनाओ को दृष्टिगत रखते हुए युवाओं को मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत अल्प ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य फिटनेस सेन्टर्स के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे वहीं फिटनेस सेन्टर्स (जिम) से अन्य युवाओं को जोड़कर उनहें आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने युवाओं से ‘फिटनेस सेन्टर्स’ के संबंध में आवश्यक चर्चा की और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा फिटनेस सेन्टर्स के संबंध में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
यह भी देखें – एमवीएम इलेवन की रोमांचक जीत
दो दिवसीय इस कार्यशाला के पहले दिन डी.एस.वाय.डब्ल्यू. के कंसल्टेन्ट निखिल वासवानी ने जिम मैनेजमेंट के संबंध में युवाओं को विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्हाेंने मार्केटिंग, जिम डिजाइन, वित्तीय प्रबंधन और सेवाओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दूसरे दिन डाँ. जिन्स थाॅमस मैथ्यू ने शारीरिक संरचना और वर्कआउट के संबंध में तथा डायटीशियन निधि पाण्डे ने डाइट प्लान के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अलावा गोल्ड जिम मुम्बई के सागर पेडनेकर ने जिम इन्डस्ट्री और इसकी नवीन तकनीक तथा आधुनिक उपकरणों के संबंध में मार्गदर्शन दिया। वर्कशाॅप में प्रशिक्षार्थी युवाओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया।