भोपाल। गुजरात के नडियाद में 15 से 18 फरवरी, 2019 तक खेले जा रहे 64वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी सुनील डाबर ने एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। उन्होंने यह पदक अंडर-19 बालक वर्ग में की 3000 मीटर दौड़ को 8ः27.14 मिनट/सेकंड समय में पूरी कर अर्जित किया।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले अकादमी के खिलाड़ी सुनील डाबर के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
गौरतलब है कि सुनील डाबर एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एस.के. प्रसाद एवं अनुपमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।