भोपाल। हरियाणा के हिसार में खेली जा रही नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी बेटियों ने सेमीफाइनल मुकाबले में हॉकी महाराष्ट्र को 2-1 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक पक्का कर लिया। स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मुकाबला हॉकी मध्य प्रदेश और इंडियन रेलवे के मध्य खेला जाएगा।
आज खेले गए सेमी फाइनल के रोमांचक मुकाबले में अकादमी की खिलाड़ी पूजा रानी ने 34वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर गोल मारकर मैच की विजयी शुरुआत की। मैच के 47 वें मिनट में अकादमी की खिलाड़ी नरेंद्रर कौर ने फील्ड गोल मारकर मध्य प्रदेश टीम को 2-1 से आगे कर दिया। महाराष्ट्र की खिलाड़ी एच लालरुआत्फेली 53वें मिनट में एक मात्र फील्ड गोल कर पाई और इस तरह मध्यप्रदेश ने यह मैच 2-1 से जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि सीनियर हॉकी टूर्नामेंट के इस महाकुंभ में लगातार यह दूसरा वर्ष है जब मध्य प्रदेश महिला हॉकी टीम फाइनल में पहुंची। टीम की कप्तान करिश्मा यादव, नीलू डांडिया सहित अन्य खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत पिछले 5 सालों से मध्य प्रदेश की टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश का परचम लहरा रही है।