भोपाल। आरजीपीवी ड्रॉप रोबॉल नोडल चैंपियनशिप लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित की गई जिसमें एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल डबल ट्रिपल महिला एवं पुरुष सभी वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा किया जिसमें स्वीटी चौरसिया, अंकिता जैन, प्रियंका वर्मा, प्रतीक्षा अग्रवाल ,अरुंधति स्वाति, सजाला यशस्विनी ,अपूर्वा पाठक, इंसा अंजली पांडे, आशीष सिंह जाट ,विकास राजपूत, अर्पित जैन एलएनसीपी उत्कर्ष अग्रवाल, सचिन चंदेल, प्रतीक तिवारी, फ़राज़, अनिकेश ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
इस स्पर्धा में सचिव पंकज जैन ने बताया की प्रतियोगिता में भोपाल मॉडल के एसआईईआरटी, टीआईटी, जेएनसीटी, मल्होत्रा कॉलेज कारपोरेट कॉलेज, सेम कॉलेज बंसल, मंडीदीप वीएनएस, सिस्टेक, मित्तल कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।महिला सिंगल्स फाइनल मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका वर्मा एलएनसीटी ने सुष्मिता टीआईटी को 15- 3,15-06 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कियाजबकि डबल्स मुकाबले में स्वीटी चौरसिया एवं अंकिता जैन ने एसआईआईटी की पूजा एवं निधि को 15-1,15-6 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया पुरुष सिंगल्स मुकाबले में आशीष सिंह जाट ने मल्होत्रा कॉलेज के अर्जुन को 15 -8 15-2 से हराकर सोना जीता।
यह भी देखें – एनसीसीसी की एकतरफा जीत, एफएमएस ने बीयू भेापाल को हराया
जबकि डबल्स में उत्कर्ष अग्रवाल एवं अर्पित जैन फार्मेसी ने जेएनसीटी के पंकज एवं अनुराग को 15- 3,15-2 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया प्रतियोगिता में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने 22 गोल्ड के साथ प्रथम स्थान टीआईटी ने 6 रजत एवं 7 कांस्य पदक के साथ द्वितीय स्थान एवं एसआईआरटी ने 4 रजत एवं 6 कांस्य के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके पहले आज सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ श्वेता चौकसे उपाध्यक्ष भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ द्वारा डॉ कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य एलएनसीटी की उपस्थिति में किया गया