भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज के पहला मुकाबला एमएमजी इलेवन और नगर निगम भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये। एमएमजी इलेवन की टीम ने दीपक के 64, सुनील वर्मा और अभिषेक गिरी के 48-48 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये।
यह भी देखें –
मध्यप्रदेश बना हॉकी का उपविजेता
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम भोपाल की टीम अजय के 43 ईशा 36 और विजय के 27 रनों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना सकी। एमएमजी इलेवन की ओर से अभिषेक ने 3, सुनील और फिरोज ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार यह एमएमजी इलेवन ने 14 रनों से जीता। मैन आफ द मैच एमएमजी इलेवन के सुनील वर्मा को दिया गया।