भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में राज्य स्तरीय आरजीपीवी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में भोपाल, इंदौर और उज्जैन ने जीत के साथ शुरुआत की। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ द्वारा किया गया।
बुधवार को खेले गए मुकाबलों में सिंगल्स पुरुष वर्ग में ऋषि श्रीवास्तव भोपाल ने प्रशांत रीवा को 15-5, 15-11 से, मोहित उज्जैन ने राजेश इंदौर को 15-3, 15-2 से, अनुराग जबलपुर ने प्रभात सागर को 15-2, 15-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, महिला वर्ग के सिंगल मुकाबलों में रेखा चौहान उज्जैन ने दीक्षा सागर को 15-1, 15-8 से, अरुंधति भोपाल ने रुचिता रीवा को 15-5, 15-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढें –
एनसीसीसी-बी और शाईनिंग स्पोर्ट्स अगले दौर में
युगल के मुकाबलों में उज्जैन के पलक एवं गोविंद ने इंदौर के राघव एवं अक्षय को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। ट्रिपल के पुरुष वर्ग में उज्जैन के युवराज, महेंद्र एवं चंद्रप्रकाश ने जबलपुर के शिवम, राजेश एवं मोहित को 15-6, 15-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आरजीपीवी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर एवं रीवा नोडल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।