भोपाल। आरजीपीवी राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में गुरुवार को लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के खेल मैदान पर महिलाओं के सभी वर्गों में भोपाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाडिय़ों से सुसज्जित एलएनसीटी की बालिकाओं ने भोपाल नोडल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक दिलाए। सिंगल्स में एलएनसीटी की अरुंधति दुबे ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उज्जैन की रेखा चौहान को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-8, 11-15, 15- 12 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कांस्य पदक इंदौर की रितिका राज ने जीता .
SEE THIS ALSO – आरजीपीवी राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल में भोपाल, इंदौर, उज्जैन की शानदार शुरुआत
डबल्स के फाइनल में राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट स्वीटी चौरसिया एवं अंकिता जैन ने इंदौर की दीक्षा एवं कीर्ति को सीधे सेटों में 15-3, 15-2 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कांस्य पदक सागर नोडल को मिला। ट्रिपल के एकतरफा फाइनल में भोपाल की आशिता राय, प्रतीक्षा अग्रवाल एवं अंजली पांडे ने इंदौर की अनुष्का, सोनाली एवं प्रीति को सीधे सेटों में 15-5, 15-3 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस वर्ग का कांस्य पदक उज्जैन को मिला। भोपाल की टीम में प्रियंका वर्मा, इंशा खान, यशस्विनी धाकड़, तरुषी, सज़ाला हसन, अपूर्वा पाठक, जयंती जैन, नंदिनी अग्रवाल, अंजलि सोलंकी शामिल थी। स्पर्धा सचिव जैनब खान ने बताया कि शुक्रवार से पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।