भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमे पहला मुकाबला महाकाल इलेवन और शाईनिग स्पोर्टस के बीच खेला गया.
जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये महाकाल इलेवन की टीम ने कुलदीप सिंह के 38 और मंजीत के 24 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये। शाईनिंग स्पोर्टस की तरफ से रोहित धनकर ने 2 विकेट लिये। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाईनिंग स्पोर्ट्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 118 रन बना सकी। महाकाल इलेवन की ओर से कुलदीप सिंह ओर शिवम शुक्ला ने 3-3 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच महाकाल इलेवन ने 35 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच महाकाल इलेवन के कुलदीप सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिये दिया गया।
यह भी पढ़ें – आरजीपीवी स्टेट ड्रॉप रोबॉल में भोपाल बना ओवरऑल चैंपियन
दूसरा मुकाबला एनसीसीसी और मयंक एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये। एनसीसीसी की टीम ने जय देवनानी के आतिशी 44 गेदों में 87 रन, समद के 35 और मोहित झाबा के 21 रनों की मदद से निर्धारित ओवरों में 202 रन बनाये। मयंक एकेडमी की ओर से आदि और अरबाज ने 2-2 विकेट लिये। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंयक एकडेमी की टीम ने शिवम तिवारी के 102 रन नाबाद और जेद खान के 28 रनों के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना सकी। एनसीसीसी की ओर नमन प्रजापति ने 3 एवं समद ने 2 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच एनसीसीसी ने 4 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच एनसीसीसी के जय देवनानी को उनकी बल्लेबाजी के लिये दिया गया।