भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में खेली जा रही 9वीं हाॅकी इंडिया जूनियर बालक राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश हाकी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर हाॅकी को 5-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कराई।
पूल बी में आज खेले गए लीग मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी अली हैदर ने तीसरे मिनट में ही पहला फील्ड गोल दागकर टीम की विजयी शुरुआत की। इसके बाद 9वें मिनट में जर्सी नंबर 9 अली अख्तर ने फील्ड गोल मारकर 2-0 से टीम को आगे कर दिया। मैच के 52वें मिनट में अकादमी के खिलाड़ी अलीशान मोहम्मद ने तथा 54वें और 57वें मिनट में अकादमी के खिलाड़ी अक्षय अवस्थी ने 1-1 फील्ड गोल माल कर टीम को 5-0 से जीत दिलाई। मणिपुर हॉकी टीम का कोई भी खिलाड़ी मैच के अंत तक एक भी गोल नहीं कर पाया।