भोपाल। हॉन्गकॉन्ग में 12 से 17 फरवरी, 2019 तक आयोजित एशियन सेलिंग फेडरेशन यूथ कप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 11 देशों के खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों ने संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस एल थाउसेन से भेंट की और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल उपलब्धि से अवगत कराया। खेल संचालक डॉ. थाउसेन ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाबाशी और बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
एशियन सेलिंग फेडरेशन यूथ कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमी के खिलाड़ी राममिलन यादव ने बालक वर्ग के लेजर 4.7 इवेंट में दूसरा और बालिका वर्ग के ऑप्टीमिस्ट इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी उमा चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रीतिका दांगी सातवें स्थान पर रही। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी जयदीप ठाकुर और श्रद्धा वर्मा ने भी भागीदारी की। भारतीय टीम में शामिल सात खिलाड़ियों में से पांच खिलाड़ी अकादमी के थे।गौरतलब है कि उक्त खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवॉर्डी जी. एल. यादव एवं सहायक प्रशिक्षक अनिल शर्मा से सेलिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी देखें –