गेलसेनकिर्चेन (जर्मनी)। रहीम स्टर्लिंग के अंतिम समय में दागे गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मैनचेस्टर सिटी ने शाल्के को यूएफा चैंपियंस लीग में अंतिम-16 के पहले दौर के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। सिटी की टीम ने अंतिम 5 मिनट में 2 गोल दागकर जीत सुनिश्चित की। स्टर्लिंग ने 90वें मिनट में विजयी गोल दागा।
पिछले तीन इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैचों में 2 हैट्रिक लगाने वाले सर्जियो अग्यूरो ने टीम को 18वें मिनट में बढ़त दिलाई। शाल्के के नाबिल बेनतालेब ने 38वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि इसके 7 मिनट बाद ही नाबिल ने एक और गोल करके अपनी टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया। टीम को दोनों पेनाल्टी वीडियो सहायक रेफरी (वार) की सहायता से मिले।
पहले हाफ तक शाल्के की टीम मैच में 2-1 से आगे रही। दूसरे हाफ में सिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 68वें मिनट के बाद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा जब रेड कार्ड मिलने के कारण निकोलस ओटामेंडी को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी लेरॉय साने ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ फ्री किक पर 85वें मिनट में गोल दागकर सिटी को बराबरी दिलाई। साने ने कहा- मैंने अपने मौके इंतजार किया और फिर गेंद को सही जगह पहुंचा दिया। मैंने इसी जगह से पहले भी गोल किया था और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था। वहीं सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला ने कहा- हम अपने खेल में सुधार करेंगे। मैच के अंत में साने और स्टर्लिग ने अंतर पैदा कर दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरे दौर का मुकाबला 12 मार्च को होगा।