भोपाल। पंजाब के अमृतसर में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित आल इंडिया गुरूनानक देव गोल्ड कप महिला हाॅकी टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश महिला हाॅकी अकादमी की खिलाड़ियों ने रेल्वें कोच फेक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला के मध्य खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में आरसीएफ कपूरथला को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। उल्लेखनीय है कि आरसीएफ कपूरथला की टीम में शामिल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने यह मुकाबला जीता।
आज खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में आरसीएफ की खिलाड़ी ललरमसीमी ने मैच के 15वें मिनट में तथा गगनदीप कौर ने 22वें मिनट में एक-एक पेनाॅल्टी गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी। इसके जवाब में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की खिलाड़ी ज्योतिपाल ने मैच के 30वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला फील्ड गोल मारकर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद कंचन निधि ने 36वें और साधना सेंगर ने 45वें मिनिट में एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 3-2 से जीत दिलायी। फाइनल मुकाबला रविवार 24 फरवरी को खेला जायेगा।