28.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

पीवी सिंधु ने तेजस में भरी उड़ान

बेंगलुरु। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां एरो इंडिया (Aero India) शो के दौरान भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी. सिंधु ने 40 मिनट विमान में बिताने के बाद कहा, “विमान में उड़ान भरने का अनुभव शानदार रहा. कप्तान ने कई कलात्मक चीजें कीं, जिसमें लूप भी शामिल है.” विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ सिंह थे जबकि सिंधु कॉकपिट में को-पायलट की भूमिका में बैठीं.

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने कहा, “यह एक मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाला विमान था और अधिकतम 5 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया.”थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी गुरुवार को इस विमान में उड़ान भरी थी.

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु हाल ही में अपने खेल से इतर तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने चीन की खेल साम्रगी बनाने वाली लि निंग से लगभग 50 करोड़ रुपए का चार साल का करार किया है. इस रिकॉर्ड करार से पहले चीन की कंपनी ने पिछले महीने एक अन्य भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से इतने समय के लिए 35 करोड़ रुपए का करार किया था.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles