भोपाल। मध्य प्रदेश बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी आयुशी अवस्थी का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (नेशनल कैंप) के लिए हुआ है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 मार्च से 08 अप्रैल, 2019 तक साई नेशनल बाॅक्सिंग अकादमी (एनबीए) रोहतक, हरियाणा में किया जा रहा है। पिछले दिनों मोहाली (पंजाब) में हुए जूनियर नेशनल में रजत पदक जीतने के आधार पर आयुशी का चयन हुआ है। आयुशी अवस्थी के चयन पर उन्हें खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी एवं खेल संचालक डाँ एस. एल. थाउसेन ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि आयुशी अवस्थी अकादमी की प्रशिक्षक नेहा कश्यप से बॉक्सिग खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।