भोपाल। भोपाल खेल पत्रकार एकादश ने शिवपुरी पत्रकार एकादश को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी बार एनएसटी ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है। भोपाल की ओर से आनंद रजक 30 गेंद पर 50 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बने।
शिवपुरी के माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाये। उसकी ओर से आनंद रजक ने 50 (रिटायर्ड हर्ड ), संजय शर्मा ने 25 , मुकेश विश्वकर्मा ने 18 (रिटायर्ड हर्ड ), जीतू बागरे ने नाबाद 13 व इंद्रजीत मौर्या ने 11 रनों का योगदान दिया। शिवपुरी के गेंदबाज कपिल ने 2 व विजय ने 1 विकेट लिया।
SEE THIS ALSO – जीतू पटवारी ने किया खेल गतिविधियों का निरीक्षण
जवाबी पारी खेलते हुए शिवपुरी की टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी ओर से कपिल चाहर ने 77 रनो का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज भोपाल के गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सके। भोपाल की तरफ से संजय शर्मा ने 4 , योगेंद्र व्यास ने 3 जीतू ,मनोरंजन व जलील ने 1-1 विकेट लिया। एमके धौलपुर जिला खेल अधिकारी शिवपुरी व अन्य अतिथियों ने टीमों को पुरस्कृत किया।
