भोपाल। वार्षिक राज्यस्तरीय राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट आज से समूह के खेल मैदान पर आरंभ हुई। इस मीट का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मीट के पहले दिन क्रिकेट, शतरंज व कैरम के मुकाबले संपन्न हुए।
गली क्रिकेट के तहत सिविल एवं मैकेनिकल टीमों के बीच मैच खेला गया। सिविल टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कुल छह ओवरों के इस मैच में मेकेनिकल्स की टीम ने 5 विकिट के नुकसान पर 42 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिविल टीम ने आसानी से हासिल कर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सिविल के आकिब खान को उनकी शानदार 23 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
शतरंज में आज दो मुकाबले हुए जिनमें पहला मुकाबला सईम अंसारी व रविशंकर के बीच हुआ जिसमें सईम विजेता रहे। दूसरा मुकाबला अनूप कुमार व गोलू कुमार के बीच हुआ जिसमें अनूप विजेता रहे।
कैरम में तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला जफर जावेद व विनय के बीच हुआ जिसमें जावेद विजेता रहे। दूसरा मुकाबला नितिश कुमार व शाहिद अफरीदी के बीच खेला गया जिसमें नितिश कुमार विजेता रहे। तीसरा मुकाबला गौतम कुमार व नौशाद अली के बीच हुआ जिसमें गौतम विजेता रहे।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी विजेताओं को बधाई दी है।