भोपाल। वार्षिक राज्यस्तरीय राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में आज वालीबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट सहित शतरंज के दो मुकाबले खेले गये। पहला मुकाबला गोलू कुमार व कार्तिकेय मिश्रा के बीच हुआ जिसमें कार्तिकेय विजेता रहे। दूसरा मुकाबला दिग्विजय सिंह और सईम हुसैन के बीच हुआ जिसे दिग्विजय सिंह ने जीत लिया।
वॉलीबाल के तहत वीएनएस और आरईसी के बीच मुकाबला हुआ जिसे वीएनएस ने 15-12, 15-7 से जीत लिया। क्रिकेट में आरजीआई व आरआईटीएस सिविल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आरजीआई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 3 विकट के नुकसान पर 49 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी आरआईटीएस सिविल निर्धारित ओवरों में 5 विकट पर केवल 32 रन बना सकी। आरजीआई के रिषभ अग्रवाल को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
बैडमिंटन में सिंगल्स मुकाबला एस एम असद और मनीष मिश्रा के बीच हुआ जिसे असद ने 15-8 से जीत लिया। दूसरा मैच रोहित मिश्रा व स्वास्तिक कुमार के बीच खेला गया जिसे स्वास्तिक ने 15-6 से जीत लिया। डबल्स में अब्दुल समीर और साकिब अंसारी की जोड़ी ने अमन और सैफ की जोड़ी को 22-20 से शिकस्त दी। दूसरे डबल्स में अनुज और अनुराग की जोड़ी ने अभिषेक और राजीव की जोड़ी को 21-11 से हराया।