35.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

आर.एन.टी.यू. चैलेंजर्स ट्राॅफी

भोपाल। रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में शनिवार को एस.आर.के. और जे.एल.यू. के बीच चैलेंजर्स ट्राॅफी का पहला मुकाबला खेला गया। जे.एल.यू. ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.3 ओवर में 186 रन बनाए। उनकी ओर से सर्वाधिक 85 रन समद ने बनाए। जबकि रूपेश ने 33 और राहुल ने 10 रनों की पारी खेली। एस.आर.के. की ओर से रवि सिंह, अभिषेक और रोहित ने 3-3 विकेट लिए।


जवाब ने एस.आर.के. की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 111 रन बना सकी। रोहित ने 33 रन, मनीष ने 22 और अभिषेक ने 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जे.एल.यू. के आर्यन ने 4, समद ने 3 और मेहुल ने 1 सफलता हासिल की। समद मैन ऑफ़ द मैच को आईपीएल (राजस्थान राॅयल) खिलाडी एवं म.प्र./छ.ग. के रणजी खिलाड़ी जतिन सक्सेना ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर आई.पी.एल. खिलाड़ी जतिन सक्सेना ने काॅलेज के छात्रों को क्रिकेट कि बारिकियों से अवगत कराया और भविष्य में सफलता के लिए क्रिकेट के महत्वपूर्ण खेल की जानकारियाँ दी जिससे खिलाड़ी अपने-आप को अच्छे से अच्छा खेल सके और अपने खेल का स्तर सुधार सके।

यह भी देखें –  राधारमण स्पोर्ट्स मीट सलीम, मनीषा और सरताज बने विजेता

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles