भोपाल। पुनीत का दोहरा (43 रन और तीन विकेट) प्रदर्शन सोमवार को रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, बंगरसिया में आर.एन.टी.यू. चैलेंजर्स ट्राॅफी में आज आर.एन.टी.यू. विरूद्ध एम.सी.यू. के बीच पहला सेमी फाइनल मैच खेला गया।
आर.एन.टी.यू. बंगरसिया में आर.एन.टी.यू. ने पहले सेमीफायनल में माखनलाल यूनिवर्सिटी को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम.सी.यू. ने निर्धारित 17.5 ओवर में मात्र 113 रन बनाए। उनकी ओर से तेजा ने 33, राहुल ने 31 रन और मनीष ने 15 रन बनाए। आर.एन.टी.यू. की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुनीत और स्वप्निल ने तीन-तीन विकेट लिये। एम.सी.यू. के तीन बल्लेबाज रनआउट हुये।
जवाब में आर.एन.टी.यू. की टीम ने 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से पा लिया। जिसमें पुनीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये नाबाद 33 और स्वप्निल ने नाबाद 29 रन बनाये। जबकि मयंक ने 16 रन बनाए। एम.सी.यू. के गेंदबाज बीपेन्द्र, मेहूल और निखिल ने एक-एक सफलता हासिल की। पुनीत के दोहरे प्रदर्शन (43 रन और तीन विकेट) के लिए मैन आॅफ मैच चुना गया। उन्हें रणजी सिलेक्टर और पूर्व रणजी कप्तान ब्रजेश तोमर ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर ब्रजेश तोमर ने काॅलेज के बच्चों को क्रिकेट की कुछ बारिकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर आर.एन.टी.यू. के खेल अधिकारी सतीश अहिरवार और सुखेन्द्र उपस्थित रहे।