भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के पाँचवा दिन का पहला मुकाबला रिहान वाटर और जीआईए के बीच खेला गया, जिसमें रिहान वॉटर ने 5 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल जगह बनाई, वहीं दूसरा मुकाबला आफिसर इलेवन और नगर निगम के बीच खेला गया जिसमें आफिसर इलेवन 49 रन विजयी रहा। मैन ऑफ दी मैच के रूप रिहान वॉटर के दीपक को 50 रन के लिए एवं आफिसर इलेवन के राजीव को – मुख्य अतिथि सी.एस.पी. हबीबगंज ”भूपेन्द्र सिंह“ ने हबीबगंज थाना प्रभारी श्री आलोक श्रीवास्तव एवं बीट प्रभारी मनोज जी की उपस्थिति में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास भी उपस्थिति थे।
जीआईए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 128 रन का लक्ष्य दिया जिसमें दुष्यत नाबाद 33 रन, सत्यम एवं सौरम ने 26-26 रन बनाये। जवाब में रेहान वाटर की ओर से दीपक ने 50 रन अभिषेक ने 44 एवं सुनील ने 18 रन बनाकर यह मैच 11.3 ओवर में आसानी से जीता दिया। गेंदबाजी में जी.आई.ए की ओर से सत्यम ने 2 विकेट एवं दुष्यत ने 1 विकेट लिये। दूसरे मुकाबले में ऑफिसर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवरों में 154 रन बनाये। जिसमें रोहित मालवीय ने 39, राजीव ने 34 एवं अखिल ने 31 की शानदार पारी खेली। जवाब में नगर निगम की ओर से हेमंत ने 23, अजय ने 22 एवं ईशा पठान ने 14 रन बनाये एवं 16.3 ओवरों में 105 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार यह मैच ऑफिसर इलेवन ने 49 रनों जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।