33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

विराट का 40वां शतक , सचिन का रिकार्ड अब दूर नहीं

नई दिल्ली। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) 116 रन की पारी खेलकर अपने उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जोड़ लिया है. उन्होने मंगलवार (5 मार्च) को नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में यह पारी खेली. विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वनडे में 40वां शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 65वां शतक है. वनडे में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ही लगा सके हैं. इंटरनेशनल शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) ही भारतीय कप्तान से आगे हैं.


विराट कोहली के 39वें और 40वें शतक के साथ एक इत्तफाक भी जुड़ा हुआ है. विराट कोहली ने इससे पहले जो शतक (39वां) लगाया था वह ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ था. उन्होंने तब ऑस्ट्रेलिया मे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ही शतक बनाया था. इतना ही नहीं, वह दिन भी मंगलवार था और आज भी मंगलवार ही है. यह मैच भी सीरीज का दूसरा मैच है. विराट ने जब 39वां शतक जमाया था, तब भारत ने छह विकेट से मैच जीता था.


विराट ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और 10 चौके जमाए. एक समय टीम इंडिया 75 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. विराट ने इसके बाद विजय शंकर के साथ 81 और रवींद्र जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. विराट कोहली ने इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ यहां 115 रन की नाबाद पारी खेली थी. भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता था. इसके साथ ही उन्होंने इस मैदान पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.


अगर हम इंटरनेशनल क्रिकेट, यानी इस खेल के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बात करें तो सबसे अधिक 100 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली जामठा में शतक जमाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अब तक 65 इंटरनेशनल शतक लगा लिए हैं, इनमें 25 टेस्ट शतक शामिल हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा 63 इंटरनेशनल शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles