भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के सांतवे दिन सेमीफाइनल का पहला मुकाबला रियान वाटर और आफिसर इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें 45 रन से आफिसर इलेवन ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा ओपन क्लब का मुकाबला राईजिंग स्टार एवं ईरानी क्लब के बीच हुआ जिसमें 13.4 बॉल में ईरानी क्लब की शानदार जीत हुई।
ऑफिसर इलेवन की रोहित मालवीय को 69 रन व 1 विकेट के लिये तथा ईरानी क्लब के इब्राहिम को चार विकेट 20 रन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। कार्पारेट के सेमीफाइनल मुकाबले में रियान वॉटर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। आफिसर इलेवन ने बल्लेबाजी में 20 ओवर में 171 रन बनाये। जिसमें रोहित मालवीय 69, मंजीत सिंह ने 41 रन बनाये। जवाब में रियान वॉटर की ओर से विकास के 38, बिट्टू के 17 एवं शेखर के 16 रन शामिल है। रियॉन वॉटर 45 रन से मैच हार गई। गेदंबाजी में रूपेश ने 2 विकेट और रोनक ने 2 विकेट लिये, वहीं आफिसर इलेवन के शिवम ने 2 विकेट, रोमी ने 2 विकेट, इदरीश 2 विकेट लिये। ओपन मुकाबले में ईरानी क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की राईजिंग स्टार ने बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 87 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें बहाव के 30 रन एवं जावेद के 10 रन शामिल है। गेदंबाजी के ईरानी क्लब के इब्राहिम ने 4 विकेट एवं नदीम ने 2 विकेट लिये। ईरानी क्लब ने बल्लेबाजी करते हुये 13.4 बॉल में जीत दर्ज की।
यह भी देखें – गोविन्द गोयल के फाइनल में पहुँची पुलिस लाईन
मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल डी.आई.जी अरशाद वली ने आर.आई. विजय दुबे की उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास, राजेश दीक्षित मौजूद थे।