भोपाल। मलेशिया के इपोह में 23 मार्च से खेले जा रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप हाॅकी प्रतियोगिता 2019 के 18 सदस्यीय भारतीय टीम में मध्य प्रदेश खेल अकादमी के दो हाॅकी खिलाड़ियों नीलाकांता शर्मा एवं विवेक सागर प्रसाद का मिडफील्डर के रूप में चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों मे से नीलाकांता शर्मा अकादमी के पूर्व खिलाड़ी है। जबकि विवेक सागर प्रसाद वर्तमान में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी में प्रशिक्षणरत है।
यह भी देखें – आफिसर इलेवन गोविन्द गोयल के फाइनल में
भारतीय टीम में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के खिलाड़ियों के चयन होने पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने भी हाॅकी अकादमी के खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।