भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय की ड्रॉप रोबॉल टीम सोमवार को मालवा एक्सप्रेस से जालंधर के लिए रवाना हुई। टीम एलपीयू द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मप्र ने एक समारोह में खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता 8 से 12 मार्च तक खेली जाएगी। इस अवसर पर डॉ.नरेंद्र थापक वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, श्वेता चौकसे डायरेक्टर, आरके चौरसिया रजिस्ट्रार, आकाश दुबे आईटी मैनेजर ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
यह भी देखें – अकादमी के पांच खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए चयन
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की टीमें इस प्रकार हैं
महिला टीम:
पल्लवी, अल्फिया, राधिका, रंजू, ज्योति, मनीषा, प्राची, राजश्री रघुवंशी, पूजा बिहारी, निकिता राजावत, वंशिता दुबे। कोच: रुचिता यादव एवं मैनेजर: रुक्मणि भिलाला।
पुरुष टीम:
गौरव प्रजापति, अजय साहू, नितांश विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, प्रीतम सिंह, शुभम, नयन, जितेंद्र, अकबर, पुनीत तिवारी, अभिषेक पटेल, आयुष सिंह भदौरिया। कोच: शुभम यादव एवं मैनेजर: अखिलेश पटेल।