36.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

बी.एम.सी.सी. एवं रायसेन क्लब की शानदार जीत

भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के आठवे दिन का पहला ओपन मुकाबला आमिर इलेवन एवं बी.एम.सी.सी. के बीच खेला गया जीसमें बी.एम.सी.सी. 112 रनों से विजेता बना, वहीं दूसरा मुकाबला रायल इलेवन एवं रायसेन क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रायसेन क्लब की शानदार जीत हुई।


बी.एम.सी.सी. के रिजवान को 80 रन के लिये एवं रायसेन क्लब के फरहान को चार विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार-मुख्य अतिथि के रूप में अरेरा क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेश चैनानी ने प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे। पहले मुकाबले में आमीर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बी.एम.सी.सी. ने पहले बल्लेबाजी में 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें रिजवान के 80, फैजान के 14 एवं शाहरूख के 12 रन शामिल है। जवाब में आमीर इलेवन की पूरी टिम 49 रनो पर ही ऑलआउट हो गई। जिसमें शाहिल के 12 एवं फैजान के 4 रन शामिल है।


यह भी देखें – एलएनसीटी विश्वविद्यालय ड्रॉप रोबॉल टीम जालंधर रवाना

गेंदबाजी में आमीर इलेवन के रिजवान और इमरान ने दो-दो विकेट लिये। वहीं बी.एम.सी.सी. के आबिद ने पांच और नीरज ने चार विकेट लिए। दूसरे मुकाबले में रायल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओंवर में मात्र 90 रनों का लक्ष्य रखा, जीसमें अजहर ने 31,उमर ने 11 एवं वाजिद ने 10 रन बनाएं वहीं जवाब में रायसेन क्लब की ओर से धर्मेन्द्र के 21 रन एवं प्रखर के 26 रनों का योगदान रहा। गेंदबाजी में रायल इलेवन की ओर से तोसिफ ने 3 विकेट लिये। वहीं रायसेन क्लब की ओर से फरहान के 4 विकेट, पुखर के 2 विकेट एवं युसूफ के 3 विकेट का योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles