भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवे दिन खेले गये मुकाबले में रायसेन क्लब ने 18.1 ओवर में शानदार जीत दर्ज की।रायसेन क्लब और ईरानी क्लब के ओपन मुकाबले में ईरानी क्लब ने टॉस जीतकर 17.3 ओवर में 120 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें ताहिर के 28, हसनैन के 17, इब्राहिम के 13 रन शामिल है। जवाब में रायसेन क्लब की ओर से प्रखर ने 44 धर्मेन्द्र ने 28 और आरिस ने 10 रन बनाकर यह मैच 18.1 ओवर में जीत लिया। ईरानी क्लब की ओर से गेंदबाजी में इब्राहिम ने 3 विकेट एवं अमजद ने 3 विकेट लिये, वही रायसेन क्लब के फरहान ने 4 विकेट, यूसूफ ने 2 विकेट एवं शाहरूख ने 1 विकेट लिया।
यह भी देखें – रिषभ पंत सालाना 5 करोड़ की ग्रेड में शामिल, इनको लगा झटका
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार – मुख्य अतिथि के रूप में लायन्स क्लब भोपाल के अध्यक्ष अजय जैन, लायन्स क्लब के असिस्टेंट गर्वनर राजीव श्रीवास्तव, डिस्ट्रीक कैबिनेट सदस्य ध्यानदेव मिश्रा एवं रोटरी क्लब स्मार्ट सिटी के संरक्षक असीम जिदंल के अलावा एस.पी.जी. ग्रुप के सचिव सूरज बागजई, आयोजन समिति अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे।