चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने विराट की तारीफ करते हुये कहा कि लगातार अच्छे प्रदर्शन की चाह में कप्तान विराट कोहली ने अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा उठा लिया है कि कई बार उनके साथी खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन भी खास नहीं लगता. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और शतक जमाते हुए 95 गेंद में 123 रन बनाये लेकिन भारतीय टीम 32 रन से हार गई.
कोहली इस सीरीज में दो शतक और एक में 40 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं. बांगर ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हम एक ही खिलाड़ी पर निर्भर हैं. लेकिन, विराट ने अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा उठा लिया है कि कई बार दूसरों का अच्छा प्रदर्शन भी खास नहीं लगता.’ यह पूछने पर कि कोहली को क्या बात खास बनाती है, बांगर ने कहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में रहता है.संजय बांगर ने कहा, ‘वह अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार की कोशिश में रहता है और नियमित तौर पर ऐसा करता है. यही वजह है कि उसके खेल का स्तर इतना ऊंचा है.’
यह भी देखें – INDvsAUS; 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया
#TeamIndia will be sporting camouflage caps today as mark of tribute to the loss of lives in Pulwama terror attack and the armed forces
And to encourage countrymen to donate to the National Defence Fund for taking care of the education of the dependents of the martyrs #JaiHind pic.twitter.com/fvFxHG20vi
— BCCI (@BCCI) March 8, 2019
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. बांगर ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तो लग रहा था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे. टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण भी इसलिए चुना कि ओस का पहलू दिमाग में था.’उन्होंने कहा, ‘मैदानकर्मियों ने ऐसा कहा था क्योंकि कल बहुत ओस थी लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं था. लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा था. विराट कुछ देर और रहता तो हम दबाव में नहीं आते.’