भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के दसवें दिन का ओपन मुकाबला आलिशा इलेवन और एडवोकेट इलेवन केे बीच खेला गया जिसमें आलिशा इलेवन ने 122 रन से मैच जीत लिया। मुदस्सर को तीन विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार
आलिशा इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते विरोधी टीम के लिए 20 ओवर में 155 रन का लक्ष्य रखा। जिशान ने 33 रन, अरविन्द चौहान ने 23 एवं फरहान ने 16 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए एडवोकेट इलेवन के नीरज ने 4 विकेट एवं जावेद ने 2 विकेट लिये। जवाब में एडवोकेट इलेवन की और से खालिद ने 7 एवं जावेद ने 11 रन बनाये । इस तरह एडवोकेट इलेवन 32 रन पर आउट हो गई । गेंदबाजी में आलिशा के मुदस्सर ने 3 विकेट, मुन्ना एवं नवीन डागर ने 2 -2 विकेट लिये।
यह भी देखें – राष्ट्रीय मूक बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी ने की जीतू पटवारी से भेंट
मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. निगम मण्डल अधिकारी- कर्मचारी समन्वय महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्षअजय श्रीवास्तव ‘‘नीलू‘‘ ने प्रदान किया । इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे।
रविवार 10 मार्च की शाम 5ः30 बजे से कॉरपोरेेट का फाइनल मुकाबला – पुलिस लाइन एवं ऑफिसर्स इलेवन के बीच खेला जायेगा।