40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

मोहाली में सीरीज जीतने उतरेगा भारत

मोहाली। पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया आखिरी पलों में जीत से महरूम रह गई थी, लेकिन रांची में खेले गए तीसरे वनडे में उसने शानदार जीत हासिल कर भारत को सावधान कर दिया है। अब दोनों टीमें मोहाली की ओर बढ़ चुकी हैं जहां रविवार को चौथा वनडे खेला जाना है। तीसरे वनडे को जीत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जिंदा रखी है। चौथे वनडे में उसकी नजर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर होगी, लेकिन मेजबान भारत जख्मी शेर की तरह घात लगाए बैठा है जो पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में तीसरी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। बीते दो मैचों में भारत ने करीबी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। यह दो जीत मुख्यत: उसके गेंदबाजी की सफलता थी जबकि तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने बुरा दिन देखा तो भारत को हार मिली। विश्व कप के लिहाज से यह भारत के लिए काफी अहम सीरीज मानी जा रही है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष उसके लिए अच्छी बात नहीं हैं। पहले मैच में भारतीय शीर्ष क्रम धराशाई हो गया था लेकिन केदार जाधव और महेंद्र सिंह धौनी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली का बल्ला गरजा था।


विराट कोहली ने तीसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमाया। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सिर्फ कोहली ही लय में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। उनके बाद जाधव हैं जो इस सीरीज में बल्ले से अच्छा कर रहे हैं। धौनी ने पहले मैच में तो अच्छा खेला था लेकिन बाकी के दो मैचों में विफल रहे थे। अब जबकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि धौनी आखिरी के दो वनडे मैचों में आराम करेंगे। ऐसे में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का अगले मैच में उतरना तय माना जा रहा है।


चिंता अंबाती रायुडू को लेकर भी है जिन्हें चौथे नंबर का विकल्प माना जा रहा था। लेकिन वह इस सीरीज में पूरी तरह से विफल रहे हैं। रायुडू को विराट कोहली बाहर भी बैठा सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन का भी फॉर्म ठीक नहीं है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली के ईद-गिर्द ही है। वहीं गेंदबाजी में भारत ने शानदार किया है, तीसरा मैच एक अपवाद था, जिसने हालांकि बता दिया है कि अगर भारत के गेंदबाज असफल रहे तो बल्लेबाजों के लिए कितनी परेशानी हो सकती है। रांची में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन अंत के ओवरों में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया था।

यह भी देखें – ऐसे समय में आउट होना निराशाजनक रहा : विराट कोहली


कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को कमजोर किया था तो वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी ने अंत के ओवरों में कम रन खर्च किए थे। शमी के भी इस मैच में खेलने पर संदेह है। उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिल सकती है। भुवनेश्वर टीम में आते हैं तो डेथ ओवरों में भारत और मजबूत हो जाएगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो तीसरा मैच उसके लिए आंखे खोलने वाला काम कर सकता है। तीसरे मैच में मेहमान टीम ने बताया कि अगर वह धैर्य और सूझ-बूझ से खेले तो अपने प्रदर्शन में अच्छा सुधार कर सकारात्मक परिणाम हासिल कर सकती है।


टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles