31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

टेनिस स्पर्धा में म.प्र. के रौनक, आशीष, भावेश मुख्य दौर में

मुख्य दौर के मुकाबले आज से प्रारंभ होंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश के आशीष सिन्हा, आदित्य तिवारी, भावेश गौर, रौनक वाधवानी, नील गरुड, कुणाल सिंह तथा महाराष्ट्र के करण लालचंदानी व फय्याज कादरी ने 50 हजार रुपए इनामी अ.भा. पुरुष टेनिस स्पर्धा के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है। मुख्य दौर के मुकाबले सोमवार से प्रारंभ होंगे।
कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी पर म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी एवं श्री कृष्णा टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के क्वालिफाइंग दौर के आखिरी राउंड में मध्यप्रदेश के आशीष सिन्हा ने मप्र के ही संदीप यादव को 6-3, 6-2 से, आदित्या तिवारी ने आलोक हजारे को 6-2, 6-2 से, भावेश गौर ने विक्रांत सिंह को 6-2, 6-0 से, रौनक वाधवानी ने चित्रांश जौशी को 6-6-0 से, नील गरुड ने छत्तीसगढ़ के हरिजिक पटेल को 6-1, 6-1 से तथा कुणाल सिंह ने अरुण गोस्वामी को 6-2, 6-3 से पराजित कर मुख्य दौर में जगह बनाई। वहीं महाराष्ट्र के करण लालचंदानी ने मप्र के निशांत जदौन को 3-6, 6-4, 6-0 से तथा फय्याज कादरी ने मप्र के अल्बर्ट जेम्स को 6-0, 6-2 से पराजित किया।
फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि मुख्य दौर की शुरुआत सोमवार सुबह से होगी। स्पर्धा का शुभारंभ भोपाल के कलेक्टर  सुदाम पी. खड़े के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता भोपाल डीआईजी श्री इरशाद वाली करेंगे। स्पर्धा में देश भर से 100 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles