भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के १२ वें दिन खेला गया कार्पोरेट का फॉइनल मुकाबला पुलिसलाइन और ऑफिसर्स इलेवन के बीच हुआ, जिसमें ऑफिसर्स इलेवन ने 2 विकेट से जीत कर गोविन्द गोयल ट्राफी पर कब्जा किया।
कार्पोरेट फाइनल – पुलिस लाइन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाये जिसमें अतुल ने 44, अरशद वली ने 25 एवं आदर्श ने 20 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में ऑफिसर्स के इदरिश ने 3 रोमी एवं मंजीत ने 2-2 विकेट लिये। ऑफिसर्स इलेवन की बल्लेबाजी में अखिल ने 69, रोहित ने 19 एवं शिवम तिवारी ने 16 रन बनाये। गेंदबाजी में पुलिस लाइन के बिट्टू ने 2,मोहित ने 2 एवं आदर्श ने 1 विकेट लिया। इस तरह ऑफिसर्स इलेवन ने 19.1 ओवर में 2 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया।
ओपन का मैच – आई.पी.सी. ओर कैनियन के बीच खेले गये मुकाबले में आई.पी.सी. ने 16.4 ओवर में 47 रनो से जीत दर्ज की। आई.पी.सी. ने टॉस जीत कर 20 ओवर में 154 रनो का लक्ष्य दिया जिसमे सम्मी दिवान के 70, साहिब के 31,एवं संकेत के 13 रन शामिल है। गेंदबाजी में कैनियन के अभिषेक एवं सौरभ ने 2-2 विकेट, शरद ने 1 विकेट लिया। कैनियन कि बल्लेबाजी में रूपेश ने 19 एवं सौरभ ने 14 रन बनाएं। गेंदबाजी में अरशद व संगम के 3-3 विकेट एवं सलमान के 1 विकेट रहे। मैन ऑद-द मैच आई.पी.सी. के सम्मी दिवान के दिया गया।
यह भी देखें – टेनिस स्पर्धा में म.प्र. के रौनक, आशीष, भावेश मुख्य दौर में
समापन/पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथी- मध्यप्रदश शासन के उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, एस.पी.जी. ग्रुप के चेयरमेन अरूणेश्वर सिंह देव बाबा एवं स्थानीय मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद ने विजेता पुरूस्कार ऑफिसर्स इलेवन को, उपविजेता पुरूस्कार पुलिसलाइन को प्रदान किया। साथ ही मैन ऑफ द सीरिज- ऑफिसर्स इलेवन के रोहित मालवीय को, बेस्ट बॉलर पुरूस्कार पुलिस लाइन के मोहित एवं मैन ऑफ-द मैच अखिल को 69 रनो के लिये दिया गया। इस अवसर पर डी.आई.जी. अरशद वली, आर.आई. विजय दुबे, आयोजन समिती के अध्यक्ष आशीष श्रवण, समन्वयक सूरज बागजयी, उपाध्यक्ष रवि करोसिया, सचिव हीरालाल श्रीवास, के अलावा मुन्ना करोसिया पिंकी करोसिया, सज्जन परमार, आकाश खरे, आनन्द यादव, आदि उपस्थित थें।