स्विट्जरलैंड। दो बार की चैेंपियन साइना नेहवाल और गत चैंपियन समीर वर्मा ऑल इंग्लैंड की निराशा को भुलाकर मंगलवार (12 मार्च) से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। समीर ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट के साथ अपने शानदार अभियान की शुरुआत की थी और फिर विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने इसके साथ ही करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग भी हासिल की।
दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी समीर इस 150000 डालर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे। समीर को अपने बड़े भाई सौरभ से भिड़ना था, लेकिन वह चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए। समीर को दूसरे दौर में हमवतन भारतीय बी साई प्रणीत का सामना करना पड़ सकता है और अगर वह इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो उन्हें दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से हिसाब चुकता करने का मौका मिल सकता है जिन्होंने उन्हें पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहले दौर में हराया था।
यह भी देखें – इंडियन वेल्स टूर्नामेंट: प्रजनेश गुणेश्वरन ने निकोलोज को हराया
बर्मिंघम में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में डायरिया के कारण साइना का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था और वह इससे तेजी से उबरते हुए अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगी। इससे पहले 2011 और 2012 में यहां खिताब जीत चुकी तीसरी वरीय साइना की नजरें तीसरे खिताब पर हैं।पुरुष एकल में साइना के पति और राष्ट्रंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है, जबकि प्रणीत का सामना इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगा। शुभंकर डे पहले दौर में क्वालीफायर के खिलाफ उतरेंगे।
महिला एकल में साइना के अलावा सिर्फ वैष्णवी जक्का रेड्डी कोर्ट पर हैं। वह पहले दौर में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे जबकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा पूजा दांडू और संजना संतोष पर नजरें होंगी।