भोपाल। राधारमण ग्रुप के खेल मैदान पर आज से आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट आरंभ हुुई। इसका औपचारिक उद्घाटन समूह की सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री ने इस मीट में भाग ले रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मीट के पहले दिन महिला वर्ग में खो खो के मुकाबले हुए जिसमें फाइनल मुकाबला एस वी पॉलिटेक्निक व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच हुआ। इस मुकाबले में एसवी पॉलिटेक्निक 15-1 विजेता रही और खिताब अपने नाम कर लिया।
मीट के दूसरे हिस्से में क्रिकेट के मैच आरंभ हुए। समूह ग्रुप डायरेक्टर डॉ जे. एल. राणा तथा वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। पहला मुकाबला मिलेनियम कॉलेज व सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच खेला गया। एसबी पॉलिटेक्निक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 138 रन बनाए जवाब में मिलेनियम कॉलेज ने 18.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाकर यह मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया। मिलेनियम कॉलेज के अमित सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए और बॉलिंग करते समय 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।