भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट में आज ओपन का पहला मुकाबला फरहान क्लब और आईपीसी के बीच खेला गया। जिसमें फरहान क्लब ने 9 विकेट से जीत हासिल की। वही दूसरा मुकाबला सागर क्लब और हरी क्बल के बीच खेला गया। हरी क्लब ने शानदार जीत दर्ज की।
फरहान क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वही आईपीसी ने बल्लेबाजी करते हुये 18 ओवर में मात्र 82 रन बनाये। जिसमें युवराज के 16, समी दिवान के 9 एवं सलमान के 8 रन शामिल है। फरहान क्लब की ओर से गेदंबाजी करते हुये जिसान ने 3 विकेट, अभिषेक ने 2 विकेट और कहाद व शिवम ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी में फरहान क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुये मोहम्मद अमीद 36 रन, अभिषेक ने नाबाद 33 रन, साहिल ने 10 रन की पारी खेली और 9 विकेट से फरहान क्लब ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यह भी देखें – राधारमण में क्रिकेट एवं खो-खो टूर्नामेंट प्रारंभ
दूसरे मैच में हरी क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन बनाये। जिसमें दिव्याशु ने 50, आकाश यादव ने 26 एवं अभिषेक के 18 रन का योगदान रहा। सागर की ओर से गेंदबाजी करते हुये अभिषेक और जितेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए एवं रूपेश ने 1 विकेट लिया। सागर क्लब ने बल्लेबाजी करते हुये 91 रन बनाकर 15.2 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई। जिसमें रूपेश ने 19, अभिषेक ने 18 एवं जितेन्द्र 14 रन का योगदान दिया। हरी क्लब की गेंदबाजी में शुभम झाबा, विनोद एवं सीरजन 2-2 विकेट लिये।
फरहान क्लब के अभिषेक को 2 विकेट 33 रन एवं हरी क्लब के दिव्यांशु को 50 रन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि म.प्र. कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व बी.डी.ए. उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिती के अध्यक्ष आशिष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया, सचिव हीरालाल श्रीवास आदि उपस्थित थें।