भोपाल। अमेच्यूर भारतीय सॉफ्ट टेनिस महासंघ के निर्वाचन 28 फ़रवरी 2019 को अहमदाबाद में सम्पन्न हुए। अगले चार वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमे सर्वसम्मति से गांधीनगर के राज्यसभा सदस्य महंत शम्भूप्रसाद टोंडिया अध्यक्ष, चेयरमेन राजू भाई परमार और महा सचिव जे.के.खुरदरा एवं देवास मध्य प्रदेश के श्रीकांत उपाध्याय भारतीय सॉफ्ट टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए।
सॉफ्ट टेनिस के अंतरराष्ट्रीय कोच एवं विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि उक्त वार्षिक साधारण सभा की बैठक में भारत के 25 राज्यों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे l उक्त नवनिर्वाचित कार्यकारणी को मध्य प्रदेश सॉफ्ट टेनिस की अध्यक्ष गोरी सिंह (आईएएस), राधेश्याम सोलंकी, प्रयास गौतम, प्रवीण जोशी, गौरव कदम, प्रवीण सांगते, हेमेंद्र निगम, विजय वर्मा, मनीष जायसवाल, एस एन नामदेव, सुनील चौधरी, विपुल चौहान, राजेंद्र विजयवर्गीय आदि ने उपाध्याय के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी।