भोपाल। आरजीपीवी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एलएनसीटीएस द्वारा आयोजित डिप्लोमा हॉकी नोडल का खिताब एलएनसीटीएस ने टीआईटी को 2-1 से हराकर जीत लिया। संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में विजेता टीम के गोलकीपर रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि शिवम कुशवाह ने मैच के 15वें मिनट में मैदानी गोल कर बढ़त बनाई। इसके बाद सौरभ चौधरी ने दूसरे हाफ में गोल किया। मैच के अंतिम पलों में टीआईटी के फारवर्ड खिलाड़ी नरेंद्र ने एकमात्र गोल किया।
राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच प्रहलाद राठौर मयंक एवं आयुष ने रेफरी की भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण डॉ.अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी द्वारा किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा इसी वर्ष से प्रारंभ किए गए डिप्लोमा खिलाडिय़ों की खेल प्रतियोगिता के निर्णय की भूरि-भूरि प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि इससे डिप्लोमा के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. एके सचान प्राचार्य एलएनसीटीएस द्वारा किया गया। स्पर्धा सचिव जैनब खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटेल कॉलेज, टीआईटी, एनआरआई, मिलेनिय, एसवी पॉलिटेक्निक, मित्तल कॉलेज एवं आईएस कॉलेज की टीमों ने भाग लिया।