33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

निक्षेप ने जीती अ.भा. टेनिस स्पर्धा

खिताबी मुकाबले में ताहा को कड़े संघर्ष में हराया
भोपाल। कर्नाटक के बी.आर. निक्षेप ने तेलंगाना के ताहा कपाडिय़ा को तीन सेटों के कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर 50 हजार रुपए इनामी अ.भा. पुरुष टेनिस स्पर्धा के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। युगल वर्ग में परीक्षित सोमानी और ताहा कपाडिय़ा विजेता बने। कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी में कृष्णा टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के एकल फाइनल में बी.आर. निक्षेप ने ताहा को 6-1, 1-6, 6-3 से पराजित किया। निक्षेप ने पहला सेट आसानी से 6-1 से जीता। लेकिन वे अपनी लय बरकरार नहीं रखे और दूसरा सेट में 1-6 से सेट गवां बैठे। तीसरे और निर्णायक सेट में निक्षेप ने सुझबूझ से खेलते हुए ताहा को गलतियां करने पर विवश किया और 6-3 से जीत और मैच दोनों अपने नाम कर लिया। पुरुष युगल के फाइनल में परीक्षित सोमानी (असम) व ताहा कपाडिय़ा (तेलंगाना) ने बीआर निक्षेप (कर्नाटक) व अपुरुप रेड्डी को 6-1, 6- 3 शिकस्त दी। युगल में हार के साथ निक्षेप अपने दूसरे खिताब से चूक गए।
पुरस्कार वितरण  नीरज मंडलोई (प्रमुख सचिव खनिज एवं साधन विभाग म.प्र.) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता श्री मुकेश सैनी (झोनल मैनेजर बैक ऑफ महाराष्ट्र भोपाल) ने की। इस अवसर पर श्री संदीप यादव (एडी. चीफ इलेक्शन ऑफिसर म.प्र. शासन) श्री श्याम मिश्रा (स्पोट्र्स हेड राजीव गांधी कॉलेज) उपस्थित थे। संचालन फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने किया। विजेताओ को 50 हजार रुपए की इनामी राशि भी दी गई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles