रियान कप तृतीय स्व एन के राई स्मृती क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। प्रतियोगिता में आज खेले गए मुकाबलों में पी एन्ड जी एवं रियान वाटर ने अपने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी आज खेले गए पहले मैच में सी ए इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाए हरीश तोलानी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए पी एंड जी से किशोर मराठे ने 3 साजिद खान ने 2 विकेट लिए जवाब में पी एंड जी ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 98 रन बना मैच जीता किशोर मराठे ने 25,प्रदीप यादव 16 महेश ने 15 रनों के योगदान दिया सी ए इलेवन से अंकित 3 और राहुल को 2 सफलता मिली एक अन्य मैच में रियान वाटर ने आर बी आर एस को 38 रन से पराजित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान वाटर ने समीर यादव 45 सुनील अहिरवार 21 ऋषि अरोरा 15 विपिन 17 रनों से 19 ओवर में 10 विकट खोकर 139 रन बनाए राजीव चौधरी ने 3 पी सी जोशी,मोहन पटेल और नारायण सिंह ने 2-2 विकेट लिए जवाब में आर बी आर एस 20 ओवर में 9 विकेट पर 101 रन ही बना सकी पी सी जोशी ने 23 नारायण सिंह ने 22 रन बनाए विपिन ने 4 सुनील अहिरवार ने 2 विकट लिए किशोर मराठे और विपिन मैन ऑफ द मैच रहे
अंकुर अकादमी विरुद्ध मयंक अकादमी
बाबे अली 12:30 बजे
रेलवे यूथ विरुद्ध रेलवे अकादमी हबीबगंज
ओल्ड कैंपियन 12:30 बजे