भोपाल। रियान कप तृतीय एन के राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में एनसीसीसी ने आरसीए को 42 रनों से पराजित किया वही अन्य दो मुकाबलो में मयंक अकादमी ने आरसीसी से 6 विकेट एवं अंकुर अकादमी ने जीएमसीसी विदिशा से 6 विकेट से जीत दर्ज की ।
बाबेआली मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में एन सी सी सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 182 रन बनाए इसमे जय देवनानी 82,पृथ्वीराज सिंह 28,सुनील बिशनोई 24 और अब्दुल समद ने 23 रनों की पारी खेली आरसीए की और से अनिकेत यादव,जीत और शिवम शुक्ला ने 1-1 विकेट लिया जवाब में आर सी ए की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी अभिषेक दुबे 45 एवं अंकित लोधी ने 27 रनों का योगदान दिया एन सी सी सी के लिए शुभम झाबा ने 5,विनोद पाल 2 और शुभम शुक्ला ने 1 विकेट लिया ।
दूसरे मुकाबले में आर सी सी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाए जामरान ने 32 रिज़वान ने 16 और मुस्लिम अली ने 21 रनों का योगदान दिया मयंक की और से उज्ज्वल 3 पीयूष सिंह 3 और सनी भटनागर ने 2 विकेट लिए जवाब में मयंक अकादमी ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 89 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की आदित्य गौर ने 16 शैलेश सिंह 16 और साद बग्गड़ ने 15 रन बनाए आर सी सी के जामरान ने 3 और हनीफ ने 1 विकेट लिया ।
ओल्ड कैंपियन पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में जी एम सी सी विदिशा ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17 ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी अनिकेत ने 27 और शाकिर खान ने 12 रन बनाए अंकुर के अमान मुहम्मद खान ने 5 राहुल बाथम,आलेख मेहता,समय श्रीवास्तव एवं ऋषभ शर्मा ने 1-1 विकेट लिया जवाब में अंकुर अकादमी ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त किया अनिकेत ने 21 आदित्य श्रीवास्तव 17 साहिल खान 12 रन बनाए जी एम सी सी विदिशा की और से सचिन को 2 और हरीश को 1 सफलता मिली । शुभम झाबा,अमान मुहम्मद खान और उज्ज्वल को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
कल के मैच
बाबेआली- माखनलाल वी वी विरुद्ध भोपाल पुलिस
सेंट माइकल विरुद्ध रेलवे यूथ
ओल्ड कैंपियन-बरकतउल्ला विश्विद्यालय विरुद्ध पत्रकार एकादश
अंकुर अकादमी विरुद्ध आर सी सी