भोपाल। मध्यप्रदेश की पहलवान शिवानी पवार ने अखिल भारतीय फ्री स्टाइल महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। यह पहला मौका है जब मप्र के किसी खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में पदकीय सफलता हासिल की है। उन्हें ढाई लाख रुपए की इनामी राशि मिली। शिवानी ने 50 किग्रा भार वर्ग में महाराष्ट्र की स्वाति को 10-2 से और दिल्ली की ममता को 6-2 से हराया। बता दें हरियाणा सरकार पिछले चार सालों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। लेकिन मप्र का कोई भी खिलाड़ी इस स्पर्धा में पदक नहीं जीत सका है।