भोपाल। आरएनटीयू/आइसेक्ट यूनीवर्सिटी द्वारा आयोजित नेटलिंक कप में शुक्रवार को अरेरा क्रिकेट अकादमी और मयंक किक्रेट अकादमी के बीच मैच खेला गया जिसमें मंयक क्रिकेट अकादमी ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को 29 रनों से हरा कर फाइनल प्रवेश कर किया।
रविवार को अंकुर और एन सीसीसी के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनलिस्ट से मंयक का खिताबी मुकाबला होगा जो यू-ट्यूब में लाइव होगा । पहले बल्लेबाजी करते हुए मंयक किक्रेट अकादमी ने 49.5 ओवर में 215 रन बनाये उनकी और से यशराज सौलंकी 47 रन और अरबाब ने 49 रनों की पारी खेली। जबकि हर्षित परसाई ने अपनी टीम के लिये महत्वपूर्ण 32 रन जोड़े । अरेरा की और से पल्लव ने 3 विकेट लिये । जबकी वेदांत घोड़की, आयुष इंगले, इशान और मंयक ने एक-एक विकेट लिये ।
जबावी पारी खेलने उतरी अरेरा किक्रेट अकादमी के वेदांत घोड़की ने शानदार 79 रन बनाये पर अपनी टीम को जीता नहीं सके इनके अलावा अमित सिंह ने 27 रन बनाये । मंयक किक्रेट अकादमी की ओर से प्रारब्ध मिश्रा, शिवांश ने 3-3 विकेट लिये। अरूण को 2 विकेट मिले। सौमिल, हर्षित को 1-1 सफलता मिली। शिवांश चतुर्वेदी को रेड रोज मेन आफ द मैच से नवाजा गया। उन्हें प्रीती मिश्रा ने पुरस्कृत किया ।