भोपाल। आरएनटीयू/आइसेक्ट यूनीवर्सिटी द्वारा आयोजित नेटलिंक कप में शनिवार को अंकुर क्रिकेट अकादमी और एन.सी.सी.सी. के बीच मैच खेला गया जिसमें एन.सी.सी.सी. ने अंकुर को 67 रनों से हरा कर फाइनल प्रवेश कर किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुये एनसीसीसी ने 35 ओवर खेल कर 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये उनकी ओर से रेड रोज मेन आफ द मैच रहे आयुष सोनी ने नाबाद 50 रन बनाये अमित वर्मा और राहुल पटेल ने 23-23 रनों की पारी खेली।
यह भी देखें – मयंक चतुर्वेदी : बरकतुल्लाह और डीजीपी फ़ाइनल में
अंकुर की ओर से अमन ने 3 विकट लिये। इसके अलावा मयंक अवस्थी, नक्षत्र शर्मा, अभिराज सिंह ने 1-1 विकट लिये। जवाबी पारी खेलते हुये अंकुर क्रिकेट एकेडमी 25.5 ओवर में मात्र 71 रनों पर ढेर हो गई। उनकी और से हर्ष सेठी ने 21 रन, तनिश्क यादव ने 27 रन, अभिराज सिंह ने 8 रन बनाये। एनसीसीसी की और से शानदार गेंदबाजी करते हुये जैद खाॅन ओर पवन ने 3-3 विकट झटके जबकि रोहन को 2 सफलताये मिली। एनसीसीसी के कोच भुवन शुक्ला ने आयुष सोनी को रेड रोज मेन आफ द मैच से नवाजा।