मुंबई। आईपीएल के 12वें संस्करण का 27वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने इस मुकाबले में मुंबई को 4 विकेट से हराकर आईपीएल के 12वें संस्करण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 43 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 37 और संजू सैमसन ने 31 रन बनाए। श्रेयस गोपाल ने चौके से राजस्थान को जीत दिलाई और 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके। राहुल चाहर को 1 विकेट मिला। जोस बटलर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
A 🔥 performance from a 🔥 player!
Your Man of the Match for today, @josbuttler! #HallaBol #RR #MIvRR pic.twitter.com/nh6YU5kEGH
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 13, 2019
इससे पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने पर मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरूआत की। रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 96 रन जोड़े। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। डि कॉक ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से मुंबई की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। क्विंटन डि कॉक 52 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हमेशा की तरह इस मैच में भी हार्दिक पंड्या आखिरी के ओवरों में मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए। उन्होंने 11 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए। धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अल्जारी जोसेफ, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडोर्फ, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।