16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

म.प्र. पुरुष हाॅकी अकादमी की अंडर-16 टीम  को मिला इंटरनेशनल एक्सपोजर

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य हाॅकी पुरूष अकादमी के खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपोजर पर नीदरलैण्ड भेजा गया है। हाॅकी अकादमी की 18 सदस्यीय अंडर-16 बालक वर्ग की इस टीम के रवाना होने से पूर्व संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण हासिल करने की सीख देते हुए कहा कि आत्मविश्वास और परिश्रम से सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को हाॅलैण्ड एलाइट हाॅकी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दी।

 नीदरलैण्ड में 16 से 25 अप्रैल 2019 तक आयोजित हाॅलैण्ड एलाइट हाॅकी ट्रेनिंग-कम टूर्नामेंट में भागीदारी के लिये मध्यप्रदेश राज्य पुरूष हाॅकी अकादमी अंडर-16 की टीम मंगलवार  को दिल्ली से नीदरलैण्ड के लिये रवाना हो गई। ट्रेनिंग के साथ ही आयोजित टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी टीम का मुकाबला यू.एस.ए., कनाडा, नीदरलैण्ड, इंग्लैण्ड, बेल्जियम जैसे देशों की बड़ी टीमों से होगा। इससे पूर्व टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारी के लिये प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इस दौरान 5 अभ्यास मैच खेले जायेंगे। हाॅकी प्रशिक्षक श्री लोकेन्द्र शर्मा और मैनेजर एवं फीजियो डाॅ. जिन्स थाॅमस भी टीम के साथ गये हैं।

अकादमी की टीम

अंकित पाल (कैप्टन), अभिमन्यु यादव, विक्की पंड्या, प्रियोबर्ता तलेम, हैदर अली, अब्दुल अहाद, लव कुमार कनोजिया, श्रेयस भाविकदास धूपे, शैलेन्द्र सिंह, पुलकित पाटीदार, सुनील कुमार यादव, ईशु सानिक, आशिष लाल, अंकित खटिक, मुदस्सर कुरैशी, अली अहमद, शादान शौकत और हिमांशु सिंह टीम में शामिल हैं।

हाॅकी अकादमी ने दिए स्टार खिलाड़ी

वर्ष 2007 में प्रारंभ हुई हाॅकी पुरूष अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार  उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं। अकादमी के खिलाड़ी नीलाकांता शर्मा, अरमान कुरैशी और विवेक सागर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर  देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

 अकादमी के 5 खिलाड़ी इन दिनों बैंगलौर में चल रहे जूनियर इंडिया कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। भारतीय टीम की तैयारी के लिये आयोजित इस प्रशिक्षण में ट्रेनिंग ले रहे देश के 33 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ियों का इंडिया कैम्प के लिये चयन हुआ है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles