भोपाल। ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर आज 19 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये प्रतियोगिता का :-
पहला मैच डिपार्टमेंटल प्रतियोगिता का फ़ाइनल बरकतुल्लाह विश्वविधालय व डीजीपी एकादश के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बरकतुल्लाह विश्वविधालय ने केवल 60/10 रन बनाए रन बनाए केवल सुनील शर्मा ही 23 रन बना सके ,डीजीपी एकादश की ओर से आदर्श सिंह व विजय ने 3-3 व राजेन्द्र सिंह व वैभव ने 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए डीजीपी एकादश की टीम की टीम ने 63/2 रन 9.1 ओवरों मैं बनाकर मैच व प्रतियोगिता को 8 विकेट से जीत लिया अंकित ने 23 रन बनाए ।बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की ओर से अंकित कुलकरनी ने 1 विकेट लिया ।
इस प्रकार डीजीपी एकादश ने मैच को जीतकर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया ।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए आदर्श सिंह (3-01-06-3)को मैन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल चुना गया ।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे :-
(1) श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :- रवि नारवारे (नगर निगम )
(2) श्रेष्ठ गेन्दबाज़ :-विजय (डीजीपी एकादश)
(3) श्रेष्ठ विकेट कीपर :-मनीष शुक्ला (पोस्टल)
(4) मैंन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल :-आदर्श सिंह (डीजीपी एकादश )
(5)मैन ऑफ़ द टूर्नामेण्ट :- शोएब अली (बरकतुल्लाह विश्वविधालय )
(२)आज प्रतियोगिता में दूसरा मैच :-रेल्वे यूथ व जीआईए के बीच ओपन ग़्रुप का दूसरा सेमी फ़ाइनल खेला गया पहले बेल्लेबाज़ी करते हुए रेल्वे यूथ ने 137/9 रन बनाए आशुतोष ने 42 पुनीत दाते ने 35 रन बनाए ,जीआईए की ओर से जे पी यादव व अयान चौधरी ने 3-3 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए जीआईए की टीम 120/10 रन ही बना सकी प्रख्यात पासी ने 53 रन बनाए ,रेल्वे यूथ क्लब की ओर से पुनीत दाते व नवीन नागले ने 3-3 विकेट लिए । पुनीत दाते को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथिति जोस चाको उप- संचालक खेल विभाग मध्यप्रदेश शासन ने पुरस्कृत किया ।
कल के मैच :-
ओल्ड कैम्पीयन मैदान
(1)ज्योतेरादित्य अकादमी विरुद्ध रेल्वे यूथ क्लब प्रातः 8-30 बजे (फ़ाइनल ओपन ग़्रुप)