भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी ओपन (B lebal) और कॉर्पोरेट 2019 आज का पहला मैच डायनामिक अकादमी और महाकाल क्लब के बीच खेला गया। जिसमे डायनामिक ने टॉस जीत कर पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाए। जिसमे मंजीत ने आतिशी बल्लबाज़ी करते हुए 50 गेंद पर 97 रन और तुषार ने 20 गेंद पर 44, आयुष ने 20 गेंद पर 25 और अभिषेक ने 25 गेंद पर 52 रन नाबाद बनाए । महाकाल की तरफ से अमन नरोत्तम अरविन्द और रजत ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी महाकाल क्लब की टीम 115 रन बनाकर आलआउट हो गयी महाकाल क्लब की तरफ से कार्तिक ने 25 राहुल ने 20 और कपिल ने 17 रनों का योगदान दिया । डायनामिक अकादमी की तरफ से विरेंद्र ने 3 अभिषेक ने 2 और योयो घनश्याम सुजीत ने 1 1 विकेट लिया। डायनामिक अकादमी ने यह मेच 122 रनो से जीत लिया । मैन ऑफ़ द मैच मंजीत गिरजे रहे
आज का दूसरा मेच डब्लूसीआर और नगर निगम के मध्य खेला गया जिसमे डब्लूसीआर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया नगर निगम की टीम ने पहले बल्लबाज़ी करते हुए रवि नरवरे के 42 गेंदो पर 76 रन और कप्तान कमल सोलंकी के 14 रन की बदौलत 18 ओवर में 10 विकेट पर 127 रन बनाए डब्लूसीआर की टीम की तरफ से विनय ने 4 सोहेल मसूद और अंकुश ने 2-2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी डब्लूसीआर की टीम ने सोहेल मसूद के नाबाद 73 रन और अंकुश के 47 रनों की बदौलत 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 128 रन बनाकर यह मेच 9 विकेट से जीत लिया । एकमात्र विकेट नगर निगम के कप्तान कमल सोलंकी ने लिया । मैन ऑफ़ द मैच दोहरा प्रदर्शन करने वाले सोहेल मसूद 73 रन नाबाद और 2 विकेट रहे । इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर नंदजीत सिंह अजय भगत और आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास उपस्थित थे ।
कल का पहला मैच पत्रकार एकादश और नगर निगम
दूसरा मैच साई अकादमी सिलवानी और भोंपाल थंडर्स के मध्य खेला जाएगा ।