भोपाल। स्व.अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में कल दो मैच खेले गए पहला मैच कॉरपोरेट वर्ग में ऑफिसर इलेवन और रियान वाटर के बीच हुआ जिसमें ऑफिसर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इदरीस 49 विजय 22 समीर के 16 रनों से 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए अंकित 3 रौनक कुमार और यासिर रऊफ ने 2-2 विकेट लिए जवाब में रियान वाटर 18.5 ओवर में 126 रन बना सकी अभिषेक गिरी 42 ऋषि अरोरा 34 रन बनाए इदरीस अहमद और परितोष रोमी ने 3-3 सफलता प्राप्त की विजय मुश्ताक़ और समीर को एक एक विकेट मिला ऑफिसर इलेवन ने यह मैच 24 रनों से जीता इदरीस को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इक़बाल सिद्दीकी और अभय छाजड द्वारा दिया गया।
ओपन वर्ग के मुकाबले में रेलवे यूथ ने आईपीसीए को 27 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया रेलवे यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरशद 39 शुभम 35 और अमन के 30 रनों से 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए आदि किशन पाठक 2 मदुर,संगम,संजोग,शम्मी को एक एक सफलता मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए आई पी सी की टीम शम्मी दीवान 36 राजा ठाकुर 30 रनों से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी शुभम 3 लकी 2 संकेत दुबे और आशुतोष शर्मा को एक एक सफलता मिली शुभम मैन ऑफ द मैच रहे।
कल प्रतियोगिता का पहला मैच कॉरपोरेट वर्ग में पत्रकार एकादश और भोपाल पुलिस के बीच सुबह एवं ओपन वर्ग में विदिशा एवं अंकुर अकादमी के मध्य मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा ।….. यासिर की गेंद पर शॉट लगाते इदरीस