43 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

World Cup के लिए अफगानिस्तान टीम का भी एलान, गुलबदीन को मिली कमान

22 अप्रैल। 30 मई से शुरू होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए अफगानिस्तान ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय इस दल की अगुवाई हाल ही में कप्तान बनाए गए गुलबदीन नायब करेंगे।अफगानिस्तान ने 23 खिलाड़ियों के पूल में से इन 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। इस टीम घोषणा से पहले दक्षिण अफ्रीका में कैंप का आयोजन किया गया था, जहां पिछले छह माह तक इन खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन का आकलन किया गया। हाल ही में भारत के देहरादून में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के साथ पांच मैच की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। इस टीम की बात करें तो मोहम्मद शहजाद से तूफानी शुरुआत की उम्मीद होगी। उनका साथ नूर अली जादरान और हजरतुल्लाह जजई निभाएंगे। कुछ हफ्ते पहले ही कप्तानी से बेदखल किए गए असगर अफगान को भी टीम में जगह मिली है, जो खुद मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज हैं।

रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, गुलबदीन नायब और नजीबुल्लाह जादरान पर भी बड़ा स्कोर करने की चुनौती होगी। अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसका स्पिन गेंदबाजी अटैक है। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान सरीखी प्रतिभा लिए यह टीम बड़े से बड़े विपक्षी को घुटनों पर ला सकती है। समीउल्लाह शेनवारी भी इस अटैक में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की इकलौती वर्ल्डकप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि टीम में लगभग तीन साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हामिद हसन को भी टीम में जगह मिली है।

याद दिला दें कि अफगाानिस्तान 1 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्टल में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।

स्क्वाड: गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवालत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान।

रिजर्व खिलाड़ी: इकराम अलीखिल, करीम जानत और सईद शिरजाद।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles